रामगढ़ः सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक विकास योजना तैयार करने के लिए संकुलस्तरीय मुखियाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रामगढ़ प्रखंड सभागार में किया गया था, लेकिन सभागार में फैली गंदगी देख मुखियाओं ने नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया.
62 मुखिया पहुंचे थे ट्रेनिंग के लिएः संकुल स्तरीय पतरातू दुलमी और चितरपुर प्रखंड के 65 मुखियाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रामगढ़ बीडीओ ने पत्र लिखकर ट्रेनिंग के लिए बुलाया था. प्रशिक्षण के लिए जब 62 मुखिया वहां पहुंचे तो देखा कि हॉल में गंदगी फैली हुई थी. यह कुव्यवस्था देख जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया और जमकर नारेबाजी की.
जीपीडीपी और एलएसडीजी का दिया जाना था प्रशिक्षणः बताते चलें कि संकुल स्तरीय जीपीडीपी और एलएसडीजी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मुखिया को स्वयं के स्तर से पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा के माध्यम से जीपीडीपी एलडीजी से संबंधित विषय थीम का चयन करने में सक्षम बनाना है और ग्राम सभा पोर्टल में अपलोड कर पंचायत में चल रही योजनाओं का सही से मॉनिटरिंग करना है और सभी सक्षम लोगों तक इसका लाभ मिल सके.
पंचायत में योजना चयन और विकास की रूपरेखा की मिलनी थी जानकारीःजिसमें पतरातू, दुलमी और चितरपुर प्रखंड के 65 मुखिया को अपने-अपने पंचायत को बेहतर कैसे किया जा सकता है और उनकी चुनौतियों के बारे में सामूहिक तौर पर रांची और रामगढ़ के समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना था. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी दी जानी थी. प्रशिक्षण प्राप्त मुखिया अपने स्तर से पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा के माध्यम से जीपीडीपी और एलएसडीजी से संबंधित विषय में सक्षम हो सकें और जेम पोर्टल और विश्वकर्मा पोर्टल पर जानकारी अपलोड किया जा सके.
चितरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहाःइस संबंध में चितरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए उन लोगों को बुलाया गया था, लेकिन जब पंचायत प्रतिनिधि वहां पहुंचे तो कोई व्यवस्था नहीं थी. हॉल में चारों ओर गंदगी फैली थी. इसके बाद हम लोगों ने प्रशिक्षण का विरोध किया.