रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा रामगढ़ जिला में कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा लिया. उन्होंने रामगढ़ के छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सांसद ने सदर अस्पताल रामगढ़ में कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली.
रामगढ़ जिला की सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी ने सांसद को जिला में टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. सांसद ने टीकाकरण अस्पताल में बनाए गए वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण कर वहां हो रहे कार्यों का जायजा लिया. मौके पर मौजूद चिकित्सकों, अधिकारियों और अन्य लोगों के बीच मास्क भी बांटे. कोरोना टीकाकरण को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोगों के बीच टीकाकरण प्रमाण पत्र का भी दिया. सांसद ने अस्पताल में मौजूद लोगों से अस्पताल के माध्यम से मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी भी ली.