रामगढ़: गिद्दी-नईसराय मार्ग हेसला के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर पलट गई और ऑटो में सवार रामगढ़ से फुलसराय जा रहे 6 से ज्यादा यात्री बुरी तरह घायल हो गए.
अफरा-तफरी का माहौल
वहीं, दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ट्रैक्टर ड्राइवर, ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. इधर, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जैसे तैसे लोगों को नईसराय अस्पताल भेजा.