रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के केझिया घाटी में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह बस प्रवासी मजदूरों को लेकर बंगाल जा रही थी. घाटी में बस का अगला चक्का ब्लास्ट कर गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक प्रवासी मजदूर घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
प्रवासी मजदूरों को बंगाल ले जा रही बस पलटी, एक की मौत, 24 से अधिक मजदूर घायल
रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के केझिया घाटी में अनियंत्रित होकर मजदूर से भरी बस पलट गई, इस घटना में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक प्रवासी मजदूर घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी देखें-झारखंड विधानसभा उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी को समर्थन करेगी कांग्रेस: धीरज प्रसाद साहू
बस के सड़क पर पलटते ही बस में सवार प्रवासी मजदूरों की चीत्कार से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. अहले सुबह होने के कारण आसपास के लोगों ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोग वहां पहुंच घायलों को बस से निकालने में जुट गए. मौके पर पुलिस भी वहां पहुंची और घायलों को बस से निकालवा कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, इस घटना में एक प्रवासी मजदूर चंचल राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है जो पश्चिमी बंगाल का रहने वाला था.