झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में क्राइम मीटिंग के दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए कई दिशा-निर्देश - jharkhand assembly election

रामगढ़ में मासिक अपराध समीक्षा की गई. इस दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मासिक अपराध समीक्षा बैठक थी. इसमें अपराध की समीक्षा की गई.

क्राइम मीटिंग

By

Published : Nov 13, 2019, 9:32 PM IST

रामगढ़: मासिक अपराध समीक्षा को लेकर बुधवार को रामगढ़ एसपी ने समीक्षा बैठक की. इसके साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा हुई. दो एजेंडा के लिए यह मीटिंग आयोजित की गई थी. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थाना प्रभारियों को एसपी ने हिदायत भी दी.

देखिए पूरी खबर

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मासिक अपराध समीक्षा बैठक थी. इसमें अपराध की समीक्षा की गई. बैठक में आगामी विधानसभा को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी किस लेवल पर है इसकी भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें:झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बरही की जनता का मेनिफेस्टो, इन मुद्दों को पूरी करें तभी भेजेंगे सदन

एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जिले में कुल 282 लाइसेंसी हथियार है, उसमें से आज के डेट में 216 जमा हो चुके हैं. बाकी बचे हुए हथियारों को 2 दिनों में जमा करने का आदेश दिया गया है. जिले में 48 वारंट पेंडिंग है. एक हफ्ता के अंदर सभी पेंडिंग वारंट को निपटारा करने का निर्देश दिया गया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता को लेकर भी जिला प्रशासन के साथ में अभियान लगातार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details