रामगढ़: मासिक अपराध समीक्षा को लेकर बुधवार को रामगढ़ एसपी ने समीक्षा बैठक की. इसके साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा हुई. दो एजेंडा के लिए यह मीटिंग आयोजित की गई थी. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थाना प्रभारियों को एसपी ने हिदायत भी दी.
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मासिक अपराध समीक्षा बैठक थी. इसमें अपराध की समीक्षा की गई. बैठक में आगामी विधानसभा को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी किस लेवल पर है इसकी भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.