रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद जिले के ही भदानी नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों ने देर रात थाने पहुंच मामला दर्ज कराया.
लड़की के साथ दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय नाबालिग अपने रिश्तेदार भाई के साथ मंदिर गई थी. मंदिर से पैदल वापस अपने गांव लौटने के दौरान गांव के ही दो युवक दीपक यादव और शेखर करमाली ने नाबालिग और उसके भाई के साथ मारपीट की और उनसे रुपये छीन लिए और लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
ग्रामीणों में आक्रोश