झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दंगाइयों पर लाठीचार्ज, फिर आंसु गैस के गोले और वाटर कैनन से वार, देखिए पुलिस ने कैसे किया मॉक ड्रिल

रांची हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए. इस तरह की स्थिति रामगढ़ में भी ना हो इसके लिए रामगढ़ पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. उपद्रवियों को कैसे नियंत्रित किया जाए और अगर हिंसा भड़कती है तो उसे कैसे हैंडल किया जाए रामगढ़ पुलिस ने इसका मॉक ड्रिल किया.

Mock drill of Ramgarh Police to deal with miscreants
Mock drill of Ramgarh Police to deal with miscreants

By

Published : Jul 9, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 7:01 PM IST

रामगढ़:10 जून को रांची में हुए हिंसा के बाद झारखंड की पुलिस अब भी सतर्क है. बकरीद पर किसी तरह का बवाल ना हो इसके लिए रामगढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. वहीं अगर किसी भी तरह की हिंसा कभी भी भड़कती है तो उसे कैसे निपटा जाए इसके लिए भी पुलिस ने मॉक ड्रिल किया.

ये भी पढ़ें:Jharkhand: रांची हिंसा में SSP समेत कई पुलिसकर्मी घायल, बिहार के मंत्री पर भी जानलेवा हमला

उपद्रवियों से निपटने के लिए किए गए मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के जवानों ने लाठी चार्ज किया फिर आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार भी की. रामगढ़ पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कर रामगढ़ एसपी ने जनता को यह बताने का प्रयास किया है कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. रामगढ़ एसपी ने कहा कि बकरीद पर्व पर समाज को बांटने और हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

देखें वीडियो

पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने, भीड़ को नियंत्रित करने, असामाजिक तत्त्वों से निपटने और दंगा पर कंट्रोल करने को लेकर मॉक ड्रिल किया. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि
उपद्रवी की भूमिका में भी पुलिस ही थी और उस पर कार्रवाई करने वाले भी पुलिसकर्मी ही थे. उपद्रवियों की पत्थरबाजी से लेकर उनपर आंसू गैस के गोले, हवाई फायरिंग, पानी की बौछार, लाठीचार्ज से लेकर गिरफ्तारी तक की कार्रवाई ने यह बता दिया कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है. मॉक ड्रिल के दौरान जवानों को यह भी बताया गया कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो उसे कैसे निपटना है.

Last Updated : Jul 9, 2022, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details