रामगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ ने किस तरह एक निहत्थे को पीटा. इसका वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि पुलिस ने मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
रामगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ ने किस तरह एक निहत्थे को पीटा. इसका वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि पुलिस ने मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
बता दें कि बच्चा चोरी की अफवाह में रामगढ़ जिले में दो घटनाएं हुई हैं. पहली वारदात रामगढ़ थाना क्षेत्र के गड़के की है, जहां बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ ने एक शख्स की जमकर पिटाई की. भीड़ के गुस्से के शिकार बने इस शख्स की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-संजय करोल हो सकते हैं झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, SC कॉलेजियम ने की अनुशंसा
एक को पुलिस ने बचाया
वहीं, दूसरी घटना कुजू थाना क्षेत्र में घटी. बच्चा चोरी के आरोप में एक स्थानीय युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गया. भीड़ ने किसी की न सुनते हुए उसे जमकर पीटा. बाद में पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उस युवक को किसी तरह भीड़ से निकाला और बचा लिया.