रामगढ़: कोरोना वायरस से बचाव और इसके रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. एमएचए की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के बाद बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर/ नागरिक झारखंड वापस आ रहे हैं.
रामगढ़ः वापस लौटे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी, बन रहा मनरेगा जॉब कार्ड - रामगढ़ में मनरेगा जॉब कार्ड की तैयारी
रामगढ़ में लॉकडाउन के दौरान वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों/नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं पर कार्य हो रहा और प्रशासन की ओर से मनरेगा जॉब कार्ड बनाया जा रहा है.
इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ की ओर से सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. झारखंड सरकार की ओर से हाल ही में मनरेगा के तहत तीन नई योजनाएं नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना शुरू की गई है. रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के योग्य लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों हेतु आर्थिक मदद सहित अन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही सभी गांव में नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत ट्रेंच कम बंड सहित अन्य कार्य जोर-शोर से किए जा रहे हैं.
जिला प्रशासन की ओर से रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी गांव में लौटे प्रवासी मजदूरों/नागरिकों को जिनके पास मनरेगा जॉब कार्ड है अथवा नहीं से संबंधित जानकारी इकट्ठा की जा रही है और कम से कम समय में सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को मनरेगा जॉब कार्ड निर्माण कर उपलब्ध कराया जा रहा है.