रामगढ़ःकांग्रेस विधायक ममता देवी शनिवार को अपने समर्थकों के साथ रजरप्पा स्थित सीसीएल के आवासीय कॉलोनी के सी-टाइप क्वार्टर नंबर 3A-7 पर कब्जा करने पहुंची, लेकिन क्वार्टर में पांच महिला होमगार्ड जवान पहले से रह रही थी. इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और विधायक क्वार्टर के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई. इस क्वार्टर विवाद के कारण जिला समाहरणालय में आयोजित मत्स्य कृषक दिवस पर परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम में विधायक शामिल नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ेंःआपदा में लापता मजदूरों के परिजनों से मिलीं विधायक ममता देवी, कहा- इस विपदा में सरकार उनके साथ
क्या है मामला
सीसीएल के आवासीय कॉलोनी के जीएम बंगला के समीप शुक्रवार की रात विधायक के समर्थकों ने क्वार्टर नंबर 3A-7 में जबरदस्ती कब्जा करने के साथ-साथ क्वार्टर के बाहर विधायक ममता देवी का नाम लिख दिया. जबकि, यह क्वार्टर पांच महिला होमगॉर्ड जवान के नाम से अस्थायी रुप से आवंटित है और महिला पुलिसकर्मी सबिता कुमारी, गीता कुमारी, सुनीता कुमारी, जीतन कुमारी और सोनाली कुमारी पहले से रह रही हैं.
कुर्सी लगाकर धरने पर बैठी विधायक
शनिवार को विधायक ममता देवी क्वार्टर में पहुंची, जहां सीसीएल प्रबंधक से सामना हुआ. सीसीएल प्रबंधन ने क्वार्टर कब्जा नहीं होने दिया. इसके बाद विधायक ममता देवी क्वार्टर के बाहर कुर्सी लगाकर धरने पर बैठ गई. इसके साथ ही होमगार्ड के महिला जवान क्वार्टर के समीप खड़ी थी.