झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आपदा में लापता मजदूरों के परिजनों से मिलीं विधायक ममता देवी, कहा- इस विपदा में सरकार उनके साथ - विधायक ममता देवी

उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा में लापता लोगों में रामगढ़ के 4 मजदूर भी शामिल हैं. विपदा की इस घड़ी में विधायक ममता देवी उनके साथ दिखाई दीं. मंगलवार को विधायक परिजनों से मिलीं और उनको राशन मुहैया कराया.

MLA Mamta Devi met family of missing laborers in ramgarh
विधायक ममता देवी

By

Published : Feb 17, 2021, 3:55 AM IST

रामगढ़ः विधायक ममता देवी ने उत्तराखंड के चमोली जिला में प्राकृतिक आपदा में लापता हुए रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला प्रखंड के चारों लोगों के परिजनों से मिलीं. विधायक ने उन्हें राशन मुहैया कराया और इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने की बात कही

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड ग्लेशियर हादसाः रामगढ़ के चार मजदूर लापता, परिजन परेशान


रामगढ़ विधायक ममता देवी ने केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार झारखंड के सभी लापता लोगों की तलाश करने के लिए उत्तराखंड सरकार से लगातार समन्वय बनाकर कार्य कर रही है. साथ ही झारखंड से अधिकारियों को भी भेजा गया है ताकि सभी लापता लोगों की खोजबीन पूरी की जा सके. झारखंड सरकार सभी भुक्तभोगी परिवार के दुख में उनके साथ खड़ी है, उन्हें हर जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

उत्तराखंड के तपोवन स्थित एनटीपीसी के पावर प्लांट में गोला प्रखंड स्थित चोकाद के मिथिलेश महतो, बिरसाय महतो, कुलदीप महतो तथा सरलाखुर्द के मदन महतो कार्यरत थे. ग्लेशियर फटने के कारण आई प्राकृतिक आपदा में इन चारों लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके कारण इनके परिजन काफी चिंतित और दुखी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details