झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक ममता देवी ने कोविड सेंटर्स का लिया जायजा, कहा- निजी अस्पतालों की मनमानी होगी कार्रवाई - झारखंड अपडेट

विधायक ममता देवी ने रामगढ़ ट्रामा सेंटर और सीसीएल अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली.

MLA Mamta Devi inspected many COVID centers in Ramgarh
विधायक ममता देवी

By

Published : May 16, 2021, 9:35 PM IST

रामगढ़ः विधायक ममता देवी ने रामगढ़ में कई अस्पताल और कोविड सेंटर्स का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रामगढ़ ट्रामा सेंटर और सीसीएल अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां मरीजों को मिल रही सुविधा तथा अस्पताल में इलाज संबंधित दवाई, ऑक्सीजन समेत अन्य जरूरी संसाधनों के बारे में जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन कराने सड़क पर फोर्स, नियम तोड़ने पर 17 मई से वसूलेगी फाइन

ममता देवी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के कई निजी अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों को लूट रहे हैं, उनके खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विधायक ममता देवी ने बताया कि कई जगहों से शिकायतें आ रही थी कि कोविड सेंटरों पर कोरोना के मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. मरीजों को पौष्टिक आहार नहीं मिल रहा, समय पर डॉक्टर्स उनका इलाज नहीं करते हैं. इसी के मद्देनजर रविवार को कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों से मिलकर उन्हें दी जा रही सुविधाओं बारे में जानकारी ली.

विधायक ने मरीजों का जाना हाल

विधायक ममता देवी ने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों से पूछा कि क्या उन्हें समय पर भोजन, पानी और दवाइयां मिल रही है कि नहीं? इसके जवाब में मरीजों ने बताया कि मरीजों को समय पर भोजन, पानी और दवा दी जा रही है. लेकिन डॉक्टरों की कमी है एवं साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जिसको लेकर विधायक ने सिविल सर्जन से नियमित डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया.

मनमानी करने वाले निजी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई

पत्रकारों के सवाल के जवाब में ममता देवी ने कहा कि निजी अस्पताल मनमानी तरीके से कोरोना संक्रमित मरीजों से पैसे वसूल रहे हैं, जो सरासर गलत है. उन्होंने बताया कि मैं खुद इस विषय को माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में लाई हूं. जो भी अस्पताल मनमाने तरीके से सरकारी मानकों के विरुद्ध पैसे की वसूली कर रहे हैं, निश्चित तौर पर वैसे अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी कोविड अस्पतालों में संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं खानपान की व्यवस्था हो, ऐसा सुनिश्चित कर रही हूं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है ताकि झारखंड की जनता को सुरक्षित रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details