रामगढ़ः जिला के चुटूपालू घाटी के पटेल चौक पर हुए सड़क हादसे में सिमरिया विधायक किशुन दास सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. हादसा रामगढ़ रांची मुख्य मार्ग NH-33 पर हुआ है. रांची से सिमरिया लौटने के क्रम में विधायक की फॉर्च्यूनर गाड़ी को अनियंत्रित टेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया है. विधायक समेत फॉर्च्यूनर में सवार सभी 6 लोगों को हल्की चोंटे आयी है. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें- एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचे विधायक विनय बिहारी
बीजेपी सिमरिया विधायक किशुन दास की गाड़ी रामगढ़ के चुटूपालू घाटी के पटेल चौक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में विधायक और उनके 5 कार्यकर्ता बालबाल बच गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सिमरिया विधायक किशुन दास रांची से अंबेडकर जयंती में शामिल होने के लिए निकले थे. जब रांची पटना मुख्य मार्ग पर स्थित चुटूपालू घाटी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के समीप जैसे ही पहुंचते हैं तो पीछे से अनियंत्रित ट्रेलर पीछे से विधायक की गाड़ी को टक्कर मार दी. विधायक की गाड़ी टकराते हुए आगे दूसरी गाड़ी में टकरायी. विधायक की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर कंटेनर को टक्कर मारकर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की ओर मुड़ गया.
इस घटना की जानकारी के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर विधायक को गंतव्य स्थान पर भेजा. हालांकि सबसे सुखद बात यह रही कि गाड़ी की रफ्तार कम होने की वजह से दुर्घटना गाड़ी में सवार विधायक सहित लोग (अंगरक्षक और चालक) किसी चोट नहीं आई. इसको लेकर विधायक ने कहा कि मां भद्रकाली की कृपा की वजह से आज वो सकुशल हैं. यहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास लगातार दुर्घटना हो रही है. इस निर्माणाधीन स्थल पर कई मौतें हो चुकी हैं. लेकिन हादसा रोकने के लिए ना ही एनएचआई की ओर से कोई ठोस प्रबंध किए गए हैं और ना ही निर्माणाधीन कंपनी की ओर से कोई ठोस पहल की जा रही है.