झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक अंबा प्रसाद ने JAC को सौंपा ज्ञापन, छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर उठाया सवाल - Jharkhand Acadmic council

कांग्रेस पार्टी की विधायक अंबा प्रसाद ने मंगलवार को छात्रों की समस्याओं को लेकर झारखंड अधिविध परिषद के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपा.

MLA Amba Prasad
विधायक अंबा प्रसाद

By

Published : Jan 21, 2020, 7:29 PM IST

रांची: कांग्रेस पार्टी की विधायक अंबा प्रसाद ने मंगलवार को छात्रों की समस्याओं को लेकर झारखंड अधिविध परिषद के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपा. विधायक अंबा प्रसाद ने आठवीं कक्षा परीक्षा 2020 के छात्र-छात्राओं का तकनीकी कारण से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं हो पाने पर चिंता भी जाहिर की है.

ज्ञापन के माध्यम से जैक अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि राज्य के लगभग सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा-2020 के लिए प्रवेश पत्र निर्गत तकनीकि कारण से नहीं हो पाया है. इस कारण से छात्र-छात्राएं अपनी भविष्य को लेकर काफी परेशाान और चिंतित है. इसको लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने आठवीं कक्षा परीक्षा 2020 के छात्र-छात्राओं का तकनीकी कारण से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं हो पाने पर चिंता भी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें:बच्चे 'तीर-धनुष' लेकर जाते हैं स्कूल, मास्टर साहब के हाथ में होता है टांगी

उन्होंने जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार से राज्य के सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों के भविष्य को देखते हुए उनका परीक्षा प्रवेश पत्र निर्गत कर इस वर्ष की परीक्षा में ही उन्हें सम्मिलित करने की मांग की है ताकि राज्य के सभी छात्र-छात्राऐं इस वर्ष की परीक्षा से वंचित न हो सकें. वहीं, झारखंड अधिविध परिषद के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने विधायक अंबा प्रसाद की सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सूना और आश्वासन देते हुए कहा कि जितने आवेदन आए हैं. वो सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मलित किया जाएगा. जिनका चेक लिस्ट निकल गया है उनका परीक्षा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details