रामगढ़ःजिले के मतकमा चौक से पाली, साकी, चुटूपालू एनएच 33 तक कुल लंबाई 25.19 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने (mla amba prasad laid foundation of road in ramgarh) किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जर्जर सड़क का यह मुद्दा सदन में उठाया था. इसे कैबिनेट में पास करवा कर शिलान्यास किया जा रहा है. बताते चलें कि सड़क निर्माण शिलान्यास का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस और भाजपा में होड़ मची थी.
ये भी पढ़ें-बड़कागांव विवाद में विधायक अंबा ने पीड़िता से मुस्लिम युवकों को बंधवाई राखी, बोलीं प्रशासन कब तक देगा सुरक्षा
सड़क का निर्माण हो जाने से दर्जनों गांव के लोगों को मिलेगा लाभः इस मौके परविधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण हो जाने से दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. साथ ही क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी. इक दौरान हजारों ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से विधायक का स्वागत किया. विधिवत पूजा कर शिलापट अनावरण कर के सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक ने किया. हालांकि शिलान्यास कार्यक्रम में विपक्ष की ओर से कोई भी शामिल नहीं था.
85 करोड़ की लागत से सड़क का होगा निर्माणः शिलान्यास सह भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इतनी अच्छी सड़क बनने वाली है. झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से लगभग 25 किलोमीटर सड़क की चौड़ीकरण और मजबूतीकरण, पुलों के निर्माण, भू अर्जन एवं यूटिलिटी, शिफ्टिंग सहित लगभग 85 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा.
विकास के मामले में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को नंबर वन बनाया जाएगाःसड़क का चौड़ीकरण होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. साथ ही घरेलू, कृषि और व्यावसायिक कार्यों में तेजी आएगी. विकास के मामले में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र (Barkagaon Assembly Constituency) को नंबर वन बनाया जाएगा. अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के हर एक हिस्से में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. पर्यटन क्षेत्र को विकसित किया जाएगा और अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है.
कार्यों के माध्यम से विपक्षियों को माकूल जवाब दिया जाएगाःवहीं विपक्षियों पर निशाना साधते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे खिलाफ विपक्षियों ने अपशब्द का इस्तेमाल किया है. क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. सिर्फ विरोध करना और मेरे द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लेना ही उनका काम है. आने वाले समय में क्षेत्र में विकास का कार्य और तेजी से किया जाएगा. कार्यों से ही विपक्षियों को माकूल जवाब दिया जाएगा.