रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सोमवार को पीटीपीएस कॉलेज में बनाए जा रहे अस्थाई कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण किया. अगले तीन दिनों के भीतर ये 100 बेड वाला अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.
पीटीपीएस कॉलेज में 100 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें 25 बेड ऑक्सीजन युक्त होगा. निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि अस्थाई अस्पताल के सभी बेड को ऑक्सीजन युक्त किया जाए, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक बेड में 3 ऑक्सीजन सिलेंडर रखा जाएगा. वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने में थोड़ी कठिनाई हो रही है, पर हम व्यवस्था करने में जुटे है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और बढ़ाई जाएगी.