रामगढ़: जिले में शुक्रवार को गांधी जयंती मनाया गया. इस दौरान पतरातू गांधी नगर पीटीपीएस में मार्शल आर्ट के महागुरु प्रमोद पाठक को उनकी उपलब्धियों को देखते हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने शॉल देकर सम्मानित किया. पतरातू निवासी मार्शल आर्ट के महागुरु प्रमोद को जूनियर टाइगर ली की उपाधि मिली है.
गांधी जयंती के मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने प्रमोद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक अंबा ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि राज्य और देश का सम्मान है. उन्होंने कहा कि वे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं. शिफू टाइगर एसएनटीली ने प्रमोद पाठक को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि 'मैं अपने शिष्य प्रमोद पाठक को जूनियर टाइगर ली की उपाधि से सम्मानित करता हूं. इसके साथ ही मैं इन्हें अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं. ये मार्शल आर्ट के महागुरु हैं, विश्व रिकॉर्डधारी हैं. ये मेरे अधूरे सपने को पूरा करेंगे और देश तथा समाज की उन्नति में अपना योगदान प्रदान करेंगे.'
वहीं, प्रमोद पाठक ने कहा कि यह सम्मान मैं पूरे पतरातूवासियों को समर्पित करता हूं. उनका अपनापन प्यार और आशीर्वाद से मैंने यह सम्मान पाया. मैं अपने सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु को देना चाहूंगा.