रामगढ: जिले के बड़कागांव विधानसभा की विधायक अंबा प्रसाद कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए इंतजाम और गरीबों को मिल रही सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ पुलिस द्वारा भुरकुंडा ओपी में संचालित सामुदायिक किचन की भी सत्यता को परखने के लिए औचक निरिक्षण किया, जहां व्यवस्था को देख विधायक काफी खुश हुई. इसके लिए विधायक ने जिले के कप्तान सहित भुरकुंडा के थाना प्रभारी को बधाई भी दी.
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ मचा हुआ है. इस वायरस से अनावश्यक डरने की आवश्यकता नहीं है. सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है. इससे बचाव के उपाय अवश्य करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह समाज के हर तबके के लोग मेहनत कर रहे हैं और सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. ऐसे में जल्द ही इस महामारी से निजात मिलने के संभावना साफ नजर आ रही है, लेकिन लॉकडाउन में बेहद जरूरी काम को छोड़कर लोग घरों से बाहर न निकले.