झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: गया में हार्डकोर नक्सली के साथ धराए लापता वकील, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - नक्सली रूपेश सिंह

4 जून से लापता वकील मिथिलेश सिंह के गुमशुदगी के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब बिहार पुलिस ने मिथिलेश सिंह को हार्डकोर नक्सली रूपेश सिंह के साथ गया जिले से गिरफ्तार किया है. दोनों के साथ कार ड्राइवर मोहम्मद कलाम को भी गिरफ्तार किया है.

अधिवक्ता मिथिलेश सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 7, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Jun 7, 2019, 3:13 PM IST

रामगढ़: 4 जून से लापता वकील मिथिलेश सिंह को बिहार पुलिस ने गया में भाकपा माओवादी की स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य रूपेश सिंह के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के साथ कार के ड्राइवर मो. कलाम को भी गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है.


पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डोभी मोड़ में वाहन चेकिंग शुरू कर दिया था. इसी क्रम में झारखंड के नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार से तीनों को गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने कार से 400 डेटोनेटर, 32 जिलेटिन, 3 मोबाइल, एक चिप, और नक्सली साहित्य बरामद किया है.

शेरघाटी पुलिस के अनुसार हार्डकोर नक्सली रूपेश सिंह भाकपा माओवादी के क्राइम ब्यूरो टेक्निकल की स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य है और वे डुमरिया के छकरबंधा में नक्सलियों को विस्फोटकों की आपूर्ति करने जा रहे थे. छकरबंधा में हाल ही में नक्सलियों ने पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह का मकान भी उड़ाया था.

बता दें कि अधिवक्ता मिथिलेश सिंह की तलाश के लिए रामगढ़ पुलिस लगातार बिहार पुलिस से संपर्क में थी. इस बीच परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि लापता मिथिलेश सिंह और उसके चालक ने अपने रिश्तेदारों और कार मालिक को खबर दी थी वे लोग गया के बाराचट्टी में फंसे हैं और सुरक्षित हैं. उन्होंने रात तक घर वापस आने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.

Last Updated : Jun 7, 2019, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details