रामगढ़ः जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों ने मामले की जानकारी पतरातू थाना में देकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
रामगढ़ः परिवार के सदस्य ने ही किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - रामगढ़ में दुष्कर्म के मामले
रामगढ़ में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-मेयर आशा लकड़ा ने आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों से की मुलाकात, सरकार से की रेगुलर करने की मांग
पीड़ित परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित परिजनों ने बताया कि उसी के परिवार के एक युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है. वहीं, पीड़िता ने बताया कि 28 अगस्त करमा पर्व की रात वह अपने घर से निकली तो युवक ने उसे पकड़ लिया और दुस्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. इस घटना को गांव की ही कुछ महिलाओं ने देखा. इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें आरोपी युवक ने अपनी गलती को स्वीकार किया, लेकिन दूसरी बार पंचायत होने पर आरोपी युवक ने इस प्रकार की किसी भी घटना से इनकार कर दिया. वहीं पीड़िता के पिता दूसरे जिले में मजदूरी का कार्य करने गए हुए थे. पिता के आने पर फिर से पंचायत बुलाई गई, लेकिन पंचायत से उठ कर पीड़िता के परिजन पतरातू थाना पहुंचे, जहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई.
पतरातू थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल ने कहा कि एक नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ पतरातू थाना पहुंची थी. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता द्वारा दुष्कर्म की बात बताई जा रही है.