झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: मंत्री रामेश्वर उरांव ने की अधिकारियों के साथ बैठक, मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा - Rameshwar Oraon Reviewed basic facilities of Ramgarh people

खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव रामगढ़ जिले पहुंचे जहां उन्होंने के आला अधिकारियों के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कई मामलों का संज्ञान लिया.

रामेश्वर उरांव
रामेश्वर उरांव

By

Published : May 17, 2020, 4:49 PM IST

रामगढ़: झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने रामगढ़ विधायक ममता देवी के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान मंत्री ने लॉकडाउन में जिलों का निरीक्षण कर रहे लोगों से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान झारखंड में रह रहे सभी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसका पूरा ख्याल झारखंड की सरकार रख रही है और घर-घर तक अनाज पहुंचाने का काम कर रही है. ताकि किसी को किसी भी तरह की परेशानी न हो, कोई भूखा न सोए. खाद्य आपूर्ति मंत्री होने के नाते मैं लॉकडाउन के दौरान लगातार अलग-अलग जिलों का निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा ले रहा हूं.

और पढ़ें- मुंबई से ऑटो लेकर कई युवक पहुंचे धनबाद, सदर अस्पताल में हुई जांच

रामगढ़ में बड़ी संख्या में असुर, अगरिया सहित अन्य आदिम जनजाति के लोग निवास करते हैं इसलिए यह बहुत जरूरी है. उन सभी को लॉकडाउन के दौरान भोजन, राशन आदि सहित किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. प्रशासन के माध्यम से ये सुविधाएं उनके घरों तक उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस दौरान अधिकारियों ने कई तरह की समस्याएं भी रखी. जिन समस्याओं का निराकरण करने की भी बात मंत्री ने कही.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details