रामगढ़: झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने रामगढ़ विधायक ममता देवी के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान मंत्री ने लॉकडाउन में जिलों का निरीक्षण कर रहे लोगों से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान झारखंड में रह रहे सभी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसका पूरा ख्याल झारखंड की सरकार रख रही है और घर-घर तक अनाज पहुंचाने का काम कर रही है. ताकि किसी को किसी भी तरह की परेशानी न हो, कोई भूखा न सोए. खाद्य आपूर्ति मंत्री होने के नाते मैं लॉकडाउन के दौरान लगातार अलग-अलग जिलों का निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा ले रहा हूं.