झारखंड

jharkhand

डुमरी उपचुनाव में जीत के बाद रजरप्पा पहुंची मंत्री बेबी देवी, मां छिन्नमस्तिका की पूजा कर लिया आशीर्वाद

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 10:09 PM IST

डुमरी उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद मंत्री बेबी देवी रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंची और माता का आशीर्वाद लिया.

Minister Baby Devi reached Chinnamastika temple
Minister Baby Devi reached Chinnamastika temple

देखें वीडियो

रामगढ़:डुमरी उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद झारखंड सरकार की मंत्री और डुमरी विधानसभा की विधायक प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी सपरिवार रामगढ़ पहुंची. जहां उन्होंने रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंत्री बेबी देवी के रजरप्पा आगमन पर कांग्रेस और जेएमएम कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:Dumri By-Election Result: डुमरी में बजा मंत्री बेबी देवी का डंका, दर्ज की शानदार जीत, लगा बधाइयों का तांता

डुमरी विधानसभा में भारी मतों से विजय प्राप्त करने के बाद झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी ने देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर की अपने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना कर माता से राज्य की सुख और समृद्धि की कामना की.

इस मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि जीत के बाद माता रानी का आशीर्वाद जरूरी था. माता की पूजा कर उन्होंने स्वर्गीय जगरनाथ महतो के अधूरे कामों को पूरा करने का भी संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं है. यह डुमरी विधानसभा की जनता की जीत है. डुमरी विधानसभा की जनता ने उनपर जो विश्वास किया है, उस विश्वास को वह कभी कम नहीं होने देंगी.

पूर्व विधायक ममता देवी ने किया स्वागत: झारखंड सरकार की मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक बेबी देवी के रजरप्पा आने की सूचना पर रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी ने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया. ममता देवी ने कहा कि डुमरी में जीत से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. बता दें कि डुमरी उपचुनाव में मंत्री बेबी देवी ने एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी को करीब 17 हजार वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details