रामगढ़: जिला में अवैध पत्थर उत्खनन और क्रशर का कारोबार बड़े पैमाने पर फैला हुआ है. माइनिंग विभाग और जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर का कारोबार कर रहे हैं. इस अवैध धंधों पर कार्रवाई नहीं होने से रोजाना उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री के पास लगातार शिकायत जा रही थी. जिसके बाद माइनिंग विभाग के कार्रवाई की. बरकाकाना थाना क्षेत्र में कुल 8 पत्थर माफियाओं और क्रशर संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रामगढ़ में अवैध पत्थर क्रशर पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई, कारोबारियों में हड़कंप
रामगढ़ के बरकाकाना थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर क्रशर पर माइनिंग विभाग ने कार्रवाई की है. जिसके बाद अवैध पत्थर के कारोबारियों में हड़कंप है. माइनिंग विभाग के जरिए हेहल स्थित तीन क्रशर को ध्वस्त किया गया और तेलियातू के चार पत्थर क्रशरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अवैध पत्थर क्रशर पर माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में जारी है अवैध कोयला कारोबार, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को किया जब्त
जिला खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता ने बताया कि शिकायत लगातार मिल रही थी. उसी को लेकर ये कार्रवाई की गई है. अवैध रूप से चल रहे तीन क्रशर को ध्वस्त किया गया है, बाकी संचालकों के ऊपर मामला दर्ज कराया जाएगा और राजस्व भी वसूला जाएगा. माइनिंग विभाग की कार्रवाई के बाद पत्थर माफियाओं और क्रशर संचालकों में हड़कंप है.