झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: कोरोना जांच रिपोर्ट न मिलने पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा, 13 दिनों से कर रहे हैं इंतजार - रामगढ़ में प्रवासी मजदूरों में आक्रोश

रामगढ़ जिले के चितरपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना जांच रिपोर्ट न मिलने के कारण प्रवासी मजदूरों ने देर रात भारी हंगामा किया. ये सभी पिछले 13 दिनों से यहां पर हैं. बाद में प्रशासन किसी तरह मामला शांत कराया.

प्रवासी मजदूरों का हंगामा
प्रवासी मजदूरों का हंगामा

By

Published : Jun 10, 2020, 7:41 AM IST

रामगढ़ः जिले के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामे का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चितरपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में देर रात भारी हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि सेंटर में 13 दिनों के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे परेशान होकर सेंटर में रह रहे लोग देर रात भूख हड़ताल पर बैठ गये.

प्रवासी मजदूरों का हंगामा

प्रवासी मजदूरों के लिये बनाये गये चितरपुर के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब सेंटर में रह रहे 62 लोग कोरोना जांच रिपोर्ट आने में देरी के चलते अपने घर जाने की मांग करने लगे.

पंचायत के मुखिया ने जब इन्हें रोका तो ये सभी सेंटर के अहाते में ही भूख हड़ताल पर बैठ गये. यह सभी पिछले 13 दिनों से अपनी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.

प्रवासी मजदूरों का कहना है कि इससे अच्छा होता कि सरकार हमें कोविड वार्ड में ही भेज देती, जहां से जल्दी छुट्टी मिल जाती. वहीं इसकी सूचना मिलते ही चितरपुर बीडीओ व रजरप्पा थाना की पुलिस क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची एवं मजदूरों को समझाया.

यह भी पढ़ेंःमंगलवार को झारखंड में मिले 86 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 1416

बीडीओ हुलास महतो के आश्वासन के बाद मजदूर मान गये. महतो ने मजदूरों को दो दिनों में जांच रिपोर्ट मुहैया कराने की बात कही है. सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर लाख दावे कर ले, परन्तु सिस्टम के आगे इन मजदूरों को भारी कठिनाई उठानी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details