रामगढ़: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. लेकिन प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने जिला भेजने के लिए जिला प्रशासन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण मजदूरों को जबरन बस की छतों पर बैठ कर जाना पड़ रहा है.
क्षमता से अधिक प्रवासी मजदूरों को बैठाया गया
बस चालक की माने तो बस में क्षमता से अधिक प्रवासी मजदूरों को बैठा दिया गया है. बस में जगह न मिलने पर प्रवासी मजदूरों को छत पर भी बैठाया गया है. बस चालक ने कहा कि मेरे मना करने के बावजूद छत पर लोगों को बैठा दिया गया. जिसके कारण प्रवासी मजदूर भी अपने घर अपनी जान हथेली पर लेकर जाने को मजबूर हैं.