झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: बसों की छत पर बैठाकर भेजे जा रहे प्रवासी मजदूर, प्रशासन ने बताई मजबूरी - Ramgarh news

रामगढ़ में लगातार लेकिन प्रवासी मजदूरों का आना जाना जारी है लेकिन मजदूरों को अपने-अपने जिला भेजने के लिए जिला प्रशासन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 23, 2020, 4:05 PM IST

रामगढ़: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. लेकिन प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने जिला भेजने के लिए जिला प्रशासन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण मजदूरों को जबरन बस की छतों पर बैठ कर जाना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

क्षमता से अधिक प्रवासी मजदूरों को बैठाया गया

बस चालक की माने तो बस में क्षमता से अधिक प्रवासी मजदूरों को बैठा दिया गया है. बस में जगह न मिलने पर प्रवासी मजदूरों को छत पर भी बैठाया गया है. बस चालक ने कहा कि मेरे मना करने के बावजूद छत पर लोगों को बैठा दिया गया. जिसके कारण प्रवासी मजदूर भी अपने घर अपनी जान हथेली पर लेकर जाने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ेंःवोकल फोर लोकल अपील का साहिबगंज में असर, वन विभाग रोजाना तैयार करवा रहा 8 हजार पत्तल

प्रशासन भी है मजबूर

रामगढ़ जिला प्रशासन का कहना है कि उनकी भी कुछ अपनी मजबूरियां हैं, संबंधित जिलों से जो बसें आईं हैं, उसी के अनुसार संबंधित जिलों में मजदूरों को भेजना है, लेकिन मजदूरों की संख्या ज्यादा रहने पर और बसों की संख्या कम रहने पर उसी बस में सभी मजदूरों को भेजना रामगढ़ जिला प्रशासन की मजबूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details