रामगढ़: जवाहर नगर पंचायत में एक घर में अचानक आग लगने से 4 लाख नगद और 2 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. जानकारी के अनुसार भुरकुंडा थाना क्षेत्र के उपर धौड़ा में लाल बिहारी ठाकुर के घर में देर शाम भीषण आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आगलगी के दौरान पूरा घर खाली था. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
रामगढ़ में एक घर में लगी भीषण आग, साढ़े 4 लाख रुपये नगद और हजारों की संपत्ति जलकर राख - fire in ramgarh
रामगढ़ में आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. हादसा जवाहर नगर पंचायत में हुआ जहां एक घर में भीषण आग के बाद बड़ा हादसा टल गया है. घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
ये भी पढ़ें:- गिरिडीह में कपड़े की दुकान में आग लगी, सारा सामान जला
लाल बिहारी ठाकुर की पत्नी के मुताबिक हादसे के वक्त वो घर के बाहर गई हुई थी. इसी दौरान आग लगने की सूचना उसे मिली. जब तक वो वापस घर लौटी तब तक आग की लपटें काफी तेज हो गई थी. आगजनी में जीवन भर की कमाई और सामान जल जाने से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों के मुताबिक जमीन बेच कर बेटी की शादी के लिए घर में रखा 4 लाख नकद, जेवरात, शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित जरूरी कागजात और घरेलू सामान पूरी तरह जल गये हैं. वहीं फायर ब्रिगेड टीम के कर्मी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे वहां पहुंचे हैं भुरकुंडा बाजार में जाम के कारण घटनास्थल पर पहुंचने थोड़ी देर हो गई लेकिन यहां पहुंचकर आग को बुझाया गया है.