रामगढ़: रजरप्पा स्थित देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में नववर्ष 2021 के पहले दिन हजारों की संख्या में भक्तों ने 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया.
हर कोई माता का दर्शन करना चाहता था श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 4 घंटे में 20,000 से अधिक श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे.
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़े श्रद्धालु. नववर्ष के पहले दिन देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पट मंगल आरती के बाद अहले सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गए.
नए वर्ष में पूजा अर्चना के साथ-साथ पिकनिक के लिए भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच दर्शन कर नए साल की शुरुआत की. मंदिर में झारखंड सहित बिहार, ओडिसा, बंगाल के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
सुबह होते-होते लगभग 3 किलोमीटर तक श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. श्रद्धालुओं की भीड़ पंचमंदिर होते हुये मुख्य सड़क के ऊपर चढ़ाई तक पहुंच गई थी.
भारी भीड़ के बावजूद श्रद्धालु टस से मस नहीं हुए और घंटों लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर मां के दरबार में पूजा अर्चना कर नए साल की शुरुआत की.
लोग नए साल की शुरुआत मां की पूजा अर्चना करने के लिए रजरप्पा पहुंचे और मां की आराधना की लोग नव वर्ष में मां के दर्शन कर अपने सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
यहां पहुंचे श्रद्धालु भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद पाने के लिए वह यहां आए हैं और मां उनकी सभी मनोकामना पूरी करती है.
श्रद्धालु हाथों में पूजा की थाली लिए अपनी बारी का इंतजार करते लाइन में खड़े रहे. श्रद्धालुओं का मानना है कि साल का पहला दिन मां की पूजा अर्चना की जाए तो साल भर मां की कृपा उन पर उनके परिवार पर और पूरे देश पर बनी रहेगी.
यह भी पढ़ेंःनए साल की खुमारी में डूबे राजधानीवासी, हर तरफ ट्रैफिक स्मूथ
आज शुक्रवार का दिन है साथ ही साथ माता का भी दिन माना जाता है. यही नहीं 2021 के जनवरी माह का पहला दिन भी है. इसी को लेकर श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में मां का आशीर्वाद लेने मां छिन्नमस्तिक मंदिर पहुंची थी.
माता के दर्शन कर भक्त सुख, समृद्धि और शांति की मन्नत मांगकर नववर्ष की शुरुआत करते हैं ताकि आने वाले 12 महीने माता का आशीर्वाद उन पर बना रहे.
छिन्मस्तिका माता मनोकामना देवी है और इसी वक्त इस दिन की शुरुआत मां के आशीर्वाद से करने के लिए यहां पहुंचते हैं. रजरप्पा मंदिर में नव वर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.
इस दौरान विधि व्यवस्था संभालने के लिए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार द्वारा बेहतर इंतजाम कराया गया था. देर रात से ही पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
साथ ही पुलिस अधीक्षक सुबह से ही पूरे मंदिर प्रक्षेत्र में घूम घूमकर जायजा और निरीक्षण करते नजर आ रहे थे, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.