रामगढ़ः बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के बिजली पावर सबस्टेशन में देर रात 24 से नकाबपोश अपराधियों घुस आए. अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की और जमकर लूटपाट मचाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई.
जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का 33 हजार केवीए बिजली पावर सबस्टेशन में 20-25 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोला. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. सुरक्षाकर्मियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य अपराधियों ने तीनों को पीटकर घायल कर दिया.
सुरक्षाकर्मी रवि कुमार झा ने बताया कि देर रात पावर हाउस के पीछे की ओर से कुछ लोग तार काट कर चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस आए थे. जिसके बाद वो तीनों को बंधक बना लिया और उनसे मोबाइल भी छीन लिया. इस दौरान अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और मेन गेट की चाबी लेकर अंदर घुस आए. 33 हजार केवीए के ट्रांसफॉर्मर को गैस कटर से काटकर उसमें से एक तांबे का क्वायल निकाल कर गाड़ी में लादकर लेकर चलते बने.