झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

VIDEO: पति ने पार की हैवानियत की हद, पिटाई के बाद पत्नी का चेहरा पत्थर से कूचा - भुरकुंडा थाना

रामगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की है. यही नहीं पिटाई के बाद उसने अपनी पत्नी का चेहरा पत्थर से कूच दिया.

man has brutally thrashed his wife in Ramgarh
man has brutally thrashed his wife in Ramgarh

By

Published : May 18, 2022, 3:28 PM IST

Updated : May 18, 2022, 7:51 PM IST

रामगढ़: जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हैवानियत सामने आई है. हैवान पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पत्थर से कूच दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जय प्रकाश नगर के रहने वाले अनिल सोनी ने बुधवार सुबह घर का दरवाजा अंदर से बंद कर पत्नी रिंकी देवी को खूब पीटा. यही नहीं जब पिटाई के बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने अपनी पत्नी के चेहरे को ईंट से मारकर कूच दिया.

ये भी पढ़ें:बहू ने की सास की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

अनिल सोनी के घर से महिला की लगातार चीखने की आवाज आ रही थी जिसे सुन कर जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो दंग रह गए. अनिल अपनी पत्नी को जानवरों की तरह पीट रहा था. अनिल को इस तरह से पिटाई करते देख पड़ोसी ने अपनी मोबाइल से तस्वीरों को कैद कर लिया. इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायल रिंकी देवी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां से उसकी हालत देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

देखें वीडियो



घायल रिंकू देवी के भाई मोहन सोनी ने बताया कि अनिल सोनी अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता रहता है. यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है. पिछली मंगलवार की शाम को भी उसने मारपीट की थी जिसके बाद उन्होंने भुरकुंडा थाने शिकायत की थी. लेकिन इसके बाद भी भुरकुंडा पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. पुलिस ने आरोपी अनिल को छोड़ दिया जिसके बाद एक बार फिर से उसने अपनी पत्नी की पिटाई की. हालांकि पुलिस पिछली घटना की पुष्टि नहीं कर रही है और ताजा मामले में कार्रवाई की बात कर रही है.

Last Updated : May 18, 2022, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details