रामगढ़ःजिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर में कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक के सिर में जख्म के निशान थे. जिससे हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है. पूरे मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-संदिग्ध अवस्था में जंगल से पारा शिक्षक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
लापता युवक का शव बरामद
मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुंदरू गांव निवासी सुभाष महतो के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पांच फरवरी को अपने दोस्तों के साथ निकला था, जिसके बाद से उसका कोई कुछ पता नहीं था. परिजनों ने इस संबंध में एक लिखित आवेदन रामगढ़ थाने में दी थी. कुएं में शव मिलने की सूचना पर रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार सहित कई पुलिस बल मौके पर पहुंचे.
विपिन कुमार ने बताया कि कुंदरू कला का रहने वाला युवक तीन-चार दिनों से लापता था. रामगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी. हर एक बिंदु पर तहकीकात की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.