रामगढ़: जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने जीत दर्ज की है. ममता देवी ने आजसू से पिछले 3 कार्यकाल से विधायक और वर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को हराकर यह जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता पिछले 15 सालों से विकास से दूर रही है, अब महागठबंधन की सरकार में यहां विकास होगा.
रामगढ़ से ममता देवी ने भेदा आजसू का किला, कहा- जनता की है यह जीत - ममता देवी
रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने जीतने के बाद कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी.
![रामगढ़ से ममता देवी ने भेदा आजसू का किला, कहा- जनता की है यह जीत झारखंड विधानसभा रिजल्ट, झारखंड रिजल्ट 2019, झारखंड चुनाव नतीजे, झारखंड चुनाव नतीजे 2019, झारखंड चुनाव न्यूज, jharkhand result 2019 latest, jharkhand result 2019 update, jharkhand result 2019, jharkhand assembly election result 2019, jharkhand vidhan sabha 2019 result, jharkhand vidhan sabha election result, ramgarh election result, रामगढ़ के चुनावी नतीजे, रामगढ़ विधानसभा सीट, ममता देवी, ममता देवी कांग्रेस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5475840-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ये भी पढ़ें: हजारीबाग विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल विजयी, कहा- हार पर पार्टी नेता करेंगे मंथन
जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास
जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए ममता देवी ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं क्षेत्र की जनता की जीत है. जनता ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसपर खरा उतरने का वे पूरा प्रयास करेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि जनता की जो भी अपेक्षाएं हैं, उन सारी अपेक्षाओं को पूरा करेंगी. सरकार में अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी उनके लिए जो भी तय करेंगी, वो उसके अनुरूप पूरे मन से अपना कर्तव्य निभाएंगी.