झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने किया हाइवे जाम - रामगढ़ के एनएच-33 पर प्रदर्शन

रामगढ़ के एनएच-33 रांची-पटना हाइवे के समीप असामाजिक तत्वों ने भगवान बिरसा मुंडा और झारखंड आंदोलनकारी शहीद जगदेव महतो की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.

birsa munda statue.
भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

By

Published : Aug 7, 2020, 2:14 PM IST

रामगढ़ः जिले के एनएच-33 रांची-पटना हाइवे पर पैकी के समीप गुरुवार देर रात असामाजिक तत्वों ने भगवान बिरसा मुंडा और झारखंड आंदोलनकारी शहीद जगदेव महतो की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में हरवे हथियार से लैस होकर लोग सड़क पर उतरे और एनएच-33 को पूरी तरह जाम कर दिया. साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

देखें पूरी खबर

प्रदर्शन के कारण घंटों लगा जाम
जिले के कुजू थाना क्षेत्र में प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलते ही आदिवासी छात्र संघ और सरना समिति की महिला और पुरुषों ने हाईवे को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. इस जाम से हाइवे के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. प्रदर्शनकारियों ने जल्द दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस को जाम हटवाने को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-रांची: जैप वन ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, सीमित गेस्ट होंगे शामिल

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
वहीं, पुजारी फूलों मुंडा ने कहा कि बिरसा मुंडा की मूर्ति का हाथ तोड़ दिया है. पैर में भी पत्थर से मारा हुआ है. मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. प्रशासन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. मामले में एसआई उमेश शर्मा ने कहा कि पैकी के समीप भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है. उसी को लेकर यहां की जनता में आक्रोश है. मामले में आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details