झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर 6 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - छानबीन

रामगढ़ जिले के थाना चौक डीएस कॉम्प्लेक्स के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे छह लाख रुपए लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

रामगढ़ में लूट

By

Published : Sep 7, 2019, 7:45 PM IST

रामगढ़: जिले के थाना चौक डीएस कॉम्प्लेक्स के पास कार का शीशा तोड़कर दो अपराधी छह लाख रुपए से भरा बैग ले भागे. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

रामगढ़ में लूट

6 लाख रुपए ले उड़े
एचडीएफसी बैंक से कुजू का संतोष शर्मा नाम का शख्स पैसा निकाल कर ऑफिस जाने के दौरान डीएस कॉम्प्लेक्स के पास कार खड़ा करके कॉम्प्लेक्स में किसी काम से अंदर गया था. वहीं, बाहर निकलने के बाद देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और आगे सीट पर रखे 6 लाख रुपए से भरा बैग गायब है.

पुलिस कर रही जांच
हालांकि, आसपास के लोगों ने कुछ दूर तक बाइक सवार अपराधी को पकड़ने की कोशिश की पर वो तेज रफ्तार से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना मिली तो घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.

ये भी पढ़ें-नक्सली संगठन RCC का सुप्रीमो गिरफ्तार, बिहार से चला रहा था गिरोह

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस, फिलहाल बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, ताकि कुछ सुराग मिले और अपराधियों को पकड़ा जा सके. एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने बताया कि जांच की जा रही है और सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों को चिन्हित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details