झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

व्यवसायी से 2 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - लूट

रामगढ़ में बैंक से पैसे निकाल कर घर जाने के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने व्यवसायी से दो लाख रुपए लूट लिया और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Crime in Ramgarh, Ramgarh police, robbery of 2 lakhs from businessman, loot in ramgarh, रामगढ़ में अपराध, रामगढ़ पुलिस, व्यापारी से 2 लाख की लूट
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Nov 27, 2019, 7:51 PM IST

रामगढ़: बाइक पर सवार अपराधियों ने प्रदीप कुमार नाम के व्यवसायी से दिनदहाड़े दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए निकाल बैग में रखकर स्कूटी से मेन रोड की ओर जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया.

देखें पूरी खबर

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बता दें कि बैंक से पैसे निकाल कर व्यवसायी बाहर निकले और स्कूटी से घर की ओर जाने लगे. तभी थाना चौक की ओर से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैग छीन मेन रोड की ओर भाग निकले. पीड़ित प्रदीप कुमार ने रामगढ़ थाना को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-अमर कुमार बाउरी ने भरा नामांकन पर्चा, चंदनकियारी में इस बार होगा दिलचस्प मुकाबला

पुलिस कर रही जांच
पीड़ित प्रदीप ने बताया कि बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और वो जैसे ही स्कूटी से आगे बढ़ने लगा रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मेन रोड की ओर तेजी से फरार हो गए. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details