रामगढ़: बाइक पर सवार अपराधियों ने प्रदीप कुमार नाम के व्यवसायी से दिनदहाड़े दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए निकाल बैग में रखकर स्कूटी से मेन रोड की ओर जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बता दें कि बैंक से पैसे निकाल कर व्यवसायी बाहर निकले और स्कूटी से घर की ओर जाने लगे. तभी थाना चौक की ओर से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैग छीन मेन रोड की ओर भाग निकले. पीड़ित प्रदीप कुमार ने रामगढ़ थाना को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.