झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में SBI का एटीएम उखाड़ ले गए चोर, 42 लाख रुपए निकालकर खेत में फेंका

रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में एसबीआई एटीएम को ही उखाड़ लिया. इसके बाद उसमें से 42 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए.

By

Published : May 5, 2019, 10:49 AM IST

Updated : May 5, 2019, 9:00 PM IST

रामगढ़ में 42 लाख की लूट.

रामगढ़: जिले में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने मांडू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब स्थित एनएच-33 के किनारे लगे एसबीआई एटीएम को ही उखाड़ लिया. इसके बाद मशीन को अपने साथ ले जाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर उसमें से 42 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए.

रामगढ़ में SBI का एटीएम उखाड़ ले गए चोर

रविवार की सुबह ग्रामीणों ने मशीन को केंद्र से गायब देख इसकी सूचना मांडू थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मांडू थाना थाना प्रभारी भरत पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर एसबीआई एटीएम केंद्र का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया.
छानबीन के क्रम में पाया गया कि एटीएम को ले जाने से पहले एटीएम केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त करते हुए उसे फेंक दिया. एटीएम गेट में लगे दरवाजे के शीशे को तोड़-फोड़ करते हुए एटीएम को लेकर चलते बने.

Last Updated : May 5, 2019, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details