रामगढ़: शनिवार को जिले के दुलमी प्रखंड में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया, नक्सलियों ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की पूरी जिम्मेदारी नक्सली संगठन पीएलएफआई ने ली है, इसकी जानकारी संगठन के जोनल कमांडर विकास महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया.
रामगढ़ में आतंक मचाने के बाद PLFI ने ली हमले की जिम्मेदारी, कई वाहनों को किया था आग के हवाले - झारखंड न्यूज
लमी प्रखंड में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया, नक्सलियों ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की पूरी जिम्मेदारी नक्सली संगठन पीएलएफआई ने ली है.
पीएलएफआई के जोनल कमांडर विकास महतो ने सड़क निर्माण कंपनी के मालिकों पर घपला करने का आरोप लगाया, साथ ही बताया कि सड़क निर्माण में घपला करने का आरोप लगा कर कंपनी की वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने सड़क निर्माण कंपनी के मालिकों पर निर्माण में गुणवत्ता के आधार पर काम नहीं करने और मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं का भी आरोप लगाया.
पीएलएफआई ने इस मामले में पत्र भी जारी किया है, जिसकी जानकारी झारखंड पुलिस मुख्यालय को भी है. झारखंड पुलिस का कोई भी अधिकारी मुख्यालय को पत्र मिलने की जानकारी का पुष्टि नहीं कर रहे हैं.