झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अचानक तेज आवाज के फटी जमीन, भ-धंसान से पूरे इलाके में फैल गई सनसनी - Bhurkunda of Ramgarh

रामगढ़ भुरकुंडा के सीसीएल बरकासयाल में अचानक तेज आवाज के साथ जमीन फट गई और जमीन का एक बड़ा हिस्सा घंस गया. इस घटना के बाद उस इलाके के कई घरों में दरारें आ गईं जिससे दहशत फैल गई. इस मामले की जानकारी जैसे ही सीसीएल प्रबंधन को मिली उन्होंने पूरे इलाके को असुरक्षित घोषित कर वहां रहने वाले लोगों को जगह खाली करने का निर्देश दिया है.

Landslide in Bhurkunda
Landslide in Bhurkunda

By

Published : Jan 4, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 5:17 PM IST

रामगढ़:सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र में बंद पुरानी खदान के पास तेज आवाज के साथ जमीन फट गई और जमीन का एक बड़ा हिस्सा घंस गया. जमीन के ऐसे धंसने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि इसमें किसी जानमाल की हानि नहीं हुई लेकिन लोगों के बीच डर का मौहाल है.

जानकारी के अनुसार, रामगढ़ भुरकुंडा में सीसीएल बरकासयाल के नकारी कॉलोनी में बंद खदान का कुछ हिस्सा तेज आवाज के साथ धंस गया. जमीन का बड़ा हिस्सा धंसने से आसपास के कई घरों में दरार पड़ गई. जिसके बाद वहां रह रहे लोगों के बीच दहशत फैल गई. हालांंकि इस घटना में किसी की जान माल की क्षति नहीं हुई, लेकिन आसपास रह रहे लोगों में डर का माहौल हो गया है. लोग घरों से अपने सामान को निकाल दूसरी जगह जा रहे हैं. जहां जमीन धंसी है वहां 25 से 30 लोगों का मकान है. लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन इस दिशा में कदम नहीं उठाता तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:धनबाद में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, तेजी से हो रहा जहरीली गैस का रिसाव

घटना के बाद सीसीएल के सर्वे अधिकारियों ने मौके का जायजा भी लिया. मामले की जानकारी के बाद प्रबंधन ने घटनास्थल के आसपास खतरा लिखवाकर पूरे क्षेत्र को असुरक्षित घोषित कर दिया है. इसके साथ ही वहां रह रहे लोगों को पूरा इलाका खाली करने का नोटिस भी दे दिया गया है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details