झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM की संघर्ष यात्रा, रघुवर सरकार को जनता के बीच कठघरे में लाने की कोशिश - ramgarh news

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में संघर्ष यात्रा की शुरूआत करेंगे. इस यात्रा का मुख्य मकसद रघुवर सरकार को जनता के बीच कठघरे में लाना है.

संघर्ष यात्रा

By

Published : Feb 10, 2019, 1:18 PM IST

रामगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में संघर्ष यात्रा की शुरूआत करेंगे. इस यात्रा का मुख्य मकसद रघुवर सरकार को जनता के बीच कठघरे में लाना है.
बता दें कि आज से लेकर 17 फरवरी तक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्र में संघर्ष यात्रा का दौर चलेगा. जिसका आगाज रामगढ़ जिले की छावनी परिषद मैदान से किया जा रहा है. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. स्थानीय लोग इस संघर्ष यात्रा को आने वाली चुनावी मुहिम की एक महत्वपूर्ण कड़ी मान रहे हैं.

संघर्ष यात्रा

सभा के बाद सुभाष चौक पर सुभाष जी की प्रतिमा और गांधी चौक पर गांधी जी की प्रतिमा पर हेमंत सोरेन माल्यार्पण कर हजारीबाग पहुंचेंगे. वहां, वो फिर एक सभा को संबोधित करेंगे. हालांकि 17 फरवरी तक आयोजित संघर्ष यात्रा के समापन के बाद जनता में जेएमएम क्या संदेश दे पाता है, यह तो आने वाला भविष्य ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details