झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को भेजा नोटिस, भाजपा नेता ने भी किया पलटवार - मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल

झारखंड में कोल डंप पर राजनीति (politics on coal in jharkhand) जारी है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अक्सर आमने सामने रहते हैं. अब जेएमएम के केंद्रीय महासचिव और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. इस बीच जेएमएम नेता ने भाजपा के मांडू विधायक को लीगल नोटिस भेज है.

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को भेजा नोटिस
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को भेजा नोटिस

By

Published : Nov 12, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 10:47 PM IST

रामगढ़ःजेएमएम के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल पर लगा गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी के साथ बेसरा ने विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को लीगल नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप 15 दिनो के अंदर माफी मांगने के लिए कहा है. बेसरा ने चेताया है कि यदि मांडू विधायक माफी नहीं मांगते तो वे क्रिमनल केस दायर करेंगे.

ये भी पढ़ें- Cabinet meeting: हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक, 37 प्रस्तावों पर लगी मुहर

फागु बेसरा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान मीडिया से कहा कि विधायक और उसके बहनोई शिवलाल महतो सीसीएल तापिन कोलियरी में चल रहे सेल डंप बंद करवाने की साजिश कर रहे हैं. बेसरा का आरोप है कि मांडू विधायक को इस डंप से अवैध उगाही के रूपये चाहिए. जब हमलोगों ने विरोध किया तो मेरे बारे में अनर्गल बयानबाजी करने लगे, जिसके कारण मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. इसलिये मैंने विधायक को लीगल नोटिस भेजा है, अगर विधायक माफी नही मांगते हैं तो मैं उनके खिलाफ क्रिमनल केस दायर करूंगा.

देखें पूरी खबर

फागु बेसरा ने कहा कि जब 2013 - 14 में जय प्रकाश भाई पटेल झारखंड के तत्कालीन मंत्री थे उस समय इनके घर से इनके बॉडीगार्ड की एके 56 राइफल गायब हुई थी. यह राइफल किसके इशारे पर, किसके कहने पर गायब हुई थी यह अभी तक पता नही चला पाया है. इस मामले में भी मैं सीबीआई से जांच करवाने का मांग करता हूं.

मांडू विधायक का आरोप

इन सब मामले में मांडू विधायक ने भी पलटवार किया है. मांडू विधायक जयप्रकाश भाई का आरोप है कि फागु बेसरा की एक टीम सीसीएल के हर सेल डंप से अवैध उगाही करती है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि डंप में ट्रक लोड करने वाले मजदूरों का काउंटर भुगतान हो, काउंटर भुगतान नहीं होने से मजदूरों का पैसा लूटा जा रहा है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details