झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Politics: बाबूलाल की संकल्प यात्रा में 'हेमंत हटाओ, झारखंड बनाओ' का बुलंद हुआ नारा - बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा

बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा रामगढ़ जिला स्थित भुरकुंडा पहुंची. यहां उन्होंने हेमंत सरकार को जनता को ठगने वाली सरकार बताया. कहा वर्तमान सरकार ने यहां के लोगों को लूटने का काम किया है.

Jharkhand BJP
बाबूलाल की संकल्प यात्रा में 'हेमंत हटाओ, झारखण्ड बनाओ'

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 8:03 PM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा को लेकर राज्य के भ्रमण पर हैं. बाबूलाल झारखंड में चल रही महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार (9 सितंबर) को रामगढ़ जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भुरकुंडा में हेमंत सरकार पर जमकर हमला किया.

ये भी पढ़ें:BJP Sankalp Yatra: जामताड़ा में गरजे बाबूलाल, कहा- हेमंत सोरेन का आखिरी ठिकाना होटवार जेल है!

सांसद जयंत सिन्हा ने क्या कहा:बाबूलाल की संकल्प यात्रा में सांसद जयंत सिन्हा भी शामिल हुए. उन्होंने भी इस दौरान राज्य सरकार को भ्रष्टाचार के आरोप पर घेरा.सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हमें आज नया संकल्प लेना होगा और हमें अपने नारे को भी बदलना होगा. जनता को 'हेमंत हटाओ, झारखंड बनाओ' का संकल्प दिलवाया. झारखण्ड की जेएमएम-कांग्रेस जैसी विफल सरकार इस राज्य और देश ने कभी नहीं देखी है. झारखण्ड में भ्रष्टाचार चरम पर है.

गौरतलब है कि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राज्य की जेएमएम-कांग्रेस सरकार को हटाने के उद्देश्य से संकल्प यात्रा लेकर निकले हैं. झारखण्ड की 81 विधानसभाओं से यह यात्रा होकर गुजरेगी.

बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा: प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पिछले पौने 4 साल से सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती रही है. इन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में ही नहीं बल्कि विधानसभा में भी युवाओं को रोजगार देने, कानून व्यवस्था सुधारने सहित विकास कार्यों के कई दावे किए. किसी भी बातों का अनुपालन नहीं किया. जनता को ठगने का काम किया है. कहा कि झारखंड की जनता को दिग्भ्रमित कर सत्ता हासिल की है.कहा कि लोगों के जीवन को दूभर करने वाली इस सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंकना है. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सुशासन वाली सरकार बनानी है.

बड़कागांव विधानसभा की संकल्प यात्रा के दौरान जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, मांडू विधायक जेपी पटेल, महापौर रौशनी तिर्की, भाजपा झारखण्ड प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, भाजपा, झारखण्ड के पूर्व प्रदेश 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद व पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details