रामगढ़: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने रामगढ़ पुलिस केंद्र में पुलिस एसोसिएशन के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. इसके साथ ही 7 पदों के लिए अलग-अलग प्रत्याशियों ने रामगढ़ एसोसिएशन की जिला इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात कर उनसे भी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है.
15 मार्च को होगा झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव
झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव 15 मार्च को किया जाना है. चुनाव से पहले 14 मार्च को महाधिवेशन शताब्दी समारोह का आयोजन रिम्स ऑडिटोरियम में किया जाएगा. इसके बाद रांची में15 मार्च को केंद्रीय कार्यालय लाइन टैंक रोड में चुनाव की तारीख निर्धारित की गई है. अधिवेशन और चुनाव को लेकर मतदाताओं को रिझाने के लिए पुलिस एसोसिएशन के अधिकारी जिले के पदाधिकारी और अधिकारी से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
22 घोषणाओं को मूर्त रूप दिलाया जाएगा