रामगढ़: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भुरकुंडा पहुंचे. वे यहां कांग्रेस कार्यकर्ता कमलेश नारायण शर्मा के परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भुरकुंडा क्षेत्र में अपराध के खात्मे के लिए राज्य के डीजीपी और जिले के पुलिस अधीक्षक से बात करने का भी भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें-रंजिश में की गई थी रामगढ़ में कांग्रेस नेता की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सेंट्रल सौंदा स्थित कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण के परिजनों से मिले. यहां प्रदेश अध्यक्ष ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कांग्रेस नेता की घायल पत्नी चंचला देवी के इलाज के संबंध में भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि कमलेश नारायण शर्मा सामाजिक व्यक्ति थे और कांग्रेस पार्टी के सम्मानित सदस्य थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि परिजनों को हर संभव सहयोग करना हम सब की जिम्मेदारी है.