रामगढ़ः जिला पुलिस ने लाखों के चोरी हुए लाखों के जेवरात को बरामद करने सफलता हासिल की है. पुलिस ने लगभग साढ़े पांच लाख के सोने चांदी के गहने बरामद किए हैं. हालांकि चोरों का पता अब तक नहीं चल पाया है.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका अरगड्डा निवासी रवि कुमार ने अपने घर से जेवरातों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने शनिवार देर रात तक पूरे क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान भुक्तभोगी के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक बाउंड्री के किनारे झाड़ियों में एक प्लास्टिक मिला जिसमें रवि कुमार पासवान के घर से गायब सभी गहने मिले.