झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, चोरी हुए लाखों के जेवर को किया बरामद - झारखंड न्यूज

पुलिस ने लाखों के चोरी हुए लाखों के जेवरात को बरामद करने सफलता हासिल की है.सघन जांच अभियान के दौरान भुक्तभोगी के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में गायब सभी गहने मिले.

रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता

By

Published : Mar 17, 2019, 8:03 AM IST

रामगढ़ः जिला पुलिस ने लाखों के चोरी हुए लाखों के जेवरात को बरामद करने सफलता हासिल की है. पुलिस ने लगभग साढ़े पांच लाख के सोने चांदी के गहने बरामद किए हैं. हालांकि चोरों का पता अब तक नहीं चल पाया है.

रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता

रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका अरगड्डा निवासी रवि कुमार ने अपने घर से जेवरातों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने शनिवार देर रात तक पूरे क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान भुक्तभोगी के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक बाउंड्री के किनारे झाड़ियों में एक प्लास्टिक मिला जिसमें रवि कुमार पासवान के घर से गायब सभी गहने मिले.

भुक्तभोगी के भाई ने बताया कि देर रात से ही पुलिस सक्रिय थी. पुलिस ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ कर रही थी. पूछताछ करने के दौरान पूरे इलाके की जांच भी की गई. जांच में झाड़ी में फेंका हुआ एक बैग मिला है जिसमें सारे जेवरात थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details