रामगढ़: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को रामगढ़ के दुलमी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक विवादास्पद बयान दे दिया. उन्होंने आतंकी मसूद अजहर को सम्मान देते हुए उसे मसूद अजहर जी करके संबोधित कर दिया.
रामगढ़ में जयंत सिन्हा की फिसली जुबान, वैश्विक आतंकी को 'मसूद अजहर जी' कहकर किया संबोधित - Global Terrorist
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान रामगढ़ में कहा कि हमारी सरकार रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. मसूद अजहर का आतंकवादी घोषित होना भी हमारी सरकार की जीत है. इस दौरान जयंत सिन्हा ने मसूद अजहर को मसूद अजहर जी कहकर संबोधित किया.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान रामगढ़ में कहा कि हमारी सरकार रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. मसूद अजहर का आतंकवादी घोषित होना भी हमारी सरकार की जीत है. इस दौरान जयंत सिन्हा ने मसूद अजहर को मसूद अजहर जी कहकर संबोधित किया.
उन्होंने रक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि मसूद अजहर जी को वैश्विक आतंकवाद घोषित कराना सरकार की बड़ी उपलब्धि है. गौरतलब है कि पाकिस्तान का विश्व प्रसिद्ध आतंकवादी मसूद अजहर भारत के लिए हमेशा से ही दुश्मन ही रहा है.