झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, झारखंड से चोरी कर बिहार में खपाते थे माल - रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार

रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग झारखंड से बाइक चोरी कर बिहार में बेचा करते थे.

interstate bike thief gang
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह

By

Published : Dec 30, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 6:54 PM IST

रामगढ़ः जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग गाड़ियां चोरी कर बिहार के गया में बेचा करते थे. इनके पास से पुलिस ने 4 गाड़ियां भी बरामद की है. गिरोह के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंःरामगढ़ में 40 लाख रुपये का गांजा जब्त, आंध्रप्रदेश से नेपाल की जा रही थी तस्करी

रामगढ़ में पिछले 15 दिनों से लगातार बाइक चोरी की वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे थे. इसी को देखते हुए पुलिस रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा सादे लिबास में सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसी दौरान एक अपराधी को चोरी की बाइक के साथ रामगढ़ चौक थाना के पास पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा. पकड़े गए अभियुक्त से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र से चोरी कर मोटरसाइकिल को बिहार में अपने साथियों के पास खपाता था और फर्जी नंबर लगाकर उसके साथी बेचते थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर बिहार के गया जिला के बुनियादगंज और चंदौती थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की सहयोग से छापेमारी कर अपराधियों के साथ-साथ चोरी की गाड़ियों को भी बरामद कर लिया गया.

जानकारी देते एसपी
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं. इनके द्वारा रामगढ़ जिले से बाइक चोरी कर बिहार के गया जिले में बेचने का काम किया जाता था. शहर में लगातार बाइक और स्कूटी की चोरी को देखते हुए जिस टीम का गठन किया गया था, उस टीम के द्वारा काफी बेहतर ढंग से काम करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी इसमें कई लोग फरार चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
Last Updated : Dec 30, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details