रामगढ़: जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन अलग-अलग स्थानों के 16 घरों को कंटेनमेंट जोन और 16 घरों को बंपर जोन घोषित किया गया है. जिले में बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. बता दें कि जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. एहतियात बरतते हुए जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीज के मकान से सटे और आसपास के मकानों को कंटेनमेंट जोन और बंपर जोन घोषित कर रहा है ताकि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके.
इसके तहत कोठार ओवरब्रिज के पास मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के मकान से सटे 5 मकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि आसपास के 5 घरों को बंपर जोन घोषित किया गया है. इसी तरह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी गौशाला रोड में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर से सटे 8 घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जबकि उसके मकान के आसपास के 3 घरों को बंपर जोन घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें-निगम सफाई कर्मियों की प्रोत्साहन राशि को लेकर वित्त मंत्री ने जताई सहानुभूति, कहा- निकाला जाएगा समाधान
वहीं, नगर परिषद वार्ड नंबर 29 के लोहरी टांड़ कोठार नगर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के मकान से सटे तीन घरों को कंटेनमेंट जोन और मकान के आसपास के 8 घरों को बंपर जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति और वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले पर मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी डीसी संदीप सिंह ने दी है.