झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिंदगी से है प्यार तो न करें हेलमेट को इनकार, जानिए इसके फायदे और कानूनी पहलू - wear only isi tasted helmet

बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है, क्योंकि यह हमें न सिर्फ सड़क हादसों में होनेवाले नुकसान से बचाता है. बल्कि इसे पहनने के बाद हम एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हैं और ट्रैफिक नियमों के प्रति अपनी सजगता का भी परिचय देते हैं.

importance of wearing helmet
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 28, 2020, 10:46 AM IST

रामगढ़:बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई बाइक का शौकीन होता है. लोग हजारों-लाखों रूपए की बाइक ले लेते हैं. लेकिन महज कुछ हजार की हेलमेट लेने से कतराते हैं. दोपहिया चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनने की वजह से उनकी जान खतरे में पड़ जाती है. कभी पुलिस पकड़ ले तो मुसीबत और कभी दुर्घटना हो जाए तो लेने के देने पड़ जाते हैं. इसलिए अगर आप भी मुसीबतें मोल लेना नहीं चाहते हैं तो हेलमेट जरूर पहने.

देखें स्पेशल स्टोरी

हेलमेट प्रयोग करने की करते हैं आनाकानी

लॉकडाउन फिर अनलॉक के दौरान सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही कम नहीं हुई है. इस देखते हुए हर चौक-चौराहे पर जांच के दौरान पुलिस ने लोगों को हेलमेट के साथ मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया, ऐसा नहीं करने पर उनसे जुर्माना भी वसूल जा रहा है. बता दें कि अधिकांश सड़क हादसों में हेलमेट नहीं लगाने वालों की जान गई है. परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की तरफ से लगातार रामगढ़ जिले के लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके शत प्रतिशत लोग हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. बिना हेलमेट बाइक, स्कूटर व स्कूटी चलाना चाहे-अनचाहे किसी बड़ी दुर्घटना को बुलावा देने जैसा है. लेकिन कई बाइक चालक परिचय, पैरवी व अपनी शान के कारण हेलमेट नहीं लगाते हैं. जबकि हेलमेट न सिर्फ हमारी सिर की सुरक्षा करता है बल्कि हमें कड़ी धूप से लेकर धूल, पानी और एलर्जी से भी बचाता है.

पुलिस से बचने के लिए लेते हैं सस्ते हेलमेट

वर्तमान में हमें यह समझना चाहिए कि मास्क के साथ-साथ हेलमेट भी हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है. मास्क के बिना अगर बीमारी से जान जाने का खतरा है तो हेलमेट का उपयोग नहीं करने से हादसे में अनहोनी का खतरा बना रहता है. हेलमेट नहीं पहनने पर ये लोग पुलिस से भी कोई ना कोई बहाना कर बचने की कोशिश करते रहते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब यह जानने का प्रयास किया कि लोग किस तरह के हेलमेट खरीदते हैं तो काफी चौंकानेवाले जवाब मिले. लोग अपनी सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि फाइन और पुलिस से बचने के लिए हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन दुकानदार उन्हें मानक के अनुरूप हेलमेट खरीदने की सलाह देते हैं.

ये भी पढ़ें-भारत के लिए राफेल है 'गेमचेंजर', जानें अन्य लड़ाकू विमानों की खूबियां

खुद की सुरक्षा बेहद जरूरी

इस बारे में रामगढ़ के एसडीपीओ ने कहा कि लोगों को कानून के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट और मास्क का प्रयोग करना चाहिए. हेलमेट लेते वक्त हमें यह ध्यान रखना जरूरी है कि बिना मानक (ISI मार्क) वाला हेल्मेट न खरीदें, दरअसल मानक (ISI मार्क) वाले हेलमेट की कई राउंड टेस्टिंग होती है, जिसके बाद यह हम तक पहुंचता है.

क्यों जरूरी है हेलमेट

  • सड़क हादसे में सिर की सुरक्षा करता है.
  • धूल, धूप और बरसात से बचाता है.
  • ट्रैफिक नियमों के अनुसार अनिवार्य है.

कैसा हेलमेट खरीदें

  • सस्ता और डिजाइनर के बजाए मजबूत हेलमेट चुनें.
  • हेलमेट ऐसा हो जो सिर और पूरा चेहरा ढके.
  • हमेशा ISI मार्क वाले हेलमेट का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details