रामगढ़ः जिले में नकली शराब खपाई जा रही है, इसका खुलासा रामगढ़ पुलिस की न्यू बगीचा जिओ टावर के बगल में सुनसान जगह पर बने एक मकान में छापामारी के बाद हुआ. हालांकि नकली शराब कारोबारी पुलिस की पकड़ में नहीं आए, लेकिन पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब और अन्य सामान जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ेंः Hazaribag News: मिनी वाइन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक करोड़ रुपए की नकली शराब बरामद
रामगढ़ थाना क्षेत्र के छावनी परिषद क्षेत्र के न्यू बगीचा में नकली शराब के एक बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है. रामगढ़ थाना पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर अलग-अलग ब्रांड के नकली शराब से भरे बोतल, शराब की खाली बोतल, विभिन्न प्रकार के खाली बोतल, अलग-अलग ब्रांड के रैपर, शराब के ऊपर ढक्कन में लगाने वाला झारखंड के लोगो लगा स्टिकर, ढक्कन सहित अन्य कई सामान बरामद किया है. हालांकि पुलिस ने जिस वक्त छापेमारी की, उस समय मकान में ताला लगा हुआ था. नकली शराब के कारोबारी पुलिस की पकड़ में नहीं आए, लेकिन पुलिस ने नकली शराब के कारोबार को अंजाम देने वाले तीन लोगों को चिन्हित किया है और पुलिस तीनों कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है.
रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू बगीचा के एक मकान में नकली शराब बनाई जा रही है. जिसे रामगढ़ जिले के लाइन होटलों और बिहार में खपाया जाता है. पूरे मामले की जानकारी के बाद न्यू बगीचा स्थित घर में छापेमारी की गई. पुलिस को आता देख शराब कारोबारी खेत के रास्ते से फरार हो गए. जब पुलिस घर के अंदर गई तो दंग रह गई. देखा कि नकली शराब को विभिन्न बोतलों में भरकर रैपर, ढक्कन, स्टिकर लगाकर कार्टन में पैक किया जा रहा है. 500 से अधिक खाली बोतल 5000 से अधिक रैपर, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन और झारखंड सरकार का लोगो पुलिस ने जब्त किया है. अ