झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में पांच लाख की विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार - Jharkhand Latest news in Hindi

रामगढ़ में अवैध विदेशी शराब जब्त की गई है. पिकअप वैन के जरिए धनबाद से 1152 बोतल अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की.

Ramgarh News
Ramgarh News

By

Published : Feb 23, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Feb 23, 2022, 11:01 AM IST

रामगढ: धनबाद से बिहार भेजी जा रही 1152 बोतल अवैध विदेशी शराब को रामगढ़ पुलिस ने जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत करीब पांच लाख बताई जा रही है. जिस पिकअप वैन से नशे का अवैध धंधा किया जा रहा था, उस वैन में लगा हुआ नंबर भी फर्जी था. पुलिस ने पिकअप वैन चालक को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:अमेरिका से पार्सल के जरिए लाया गया डेढ़ किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

दरअसल, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद से एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बिहार भेजी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक की क्यूआरटी (Quick Response Team)ने कुजू थाना क्षेत्र में पिकअप वैन को रोका. जांच के दौरान पुलिस ने वैन से शराब की 66 पेटी बरामद की है. पुलिस ने पिकअप वैन ड्राइवर और पूरी शराब की खेप को जब्त कर कुज्जू पुलिस के जिम्मे में दे दिया. इसे लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैन चालक को जेल भेज दिया गया.

जानकारी देते रामगढ़ एसडीपीओ


कुजू ओपी परिसर में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ में अवैध विदेशी शराब जब्त मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टीम ने मुरपा स्थित पंजाबी ढाबा के पास फोरलेन सड़क पर इस पिकअप वैन को रोका था और जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप जब्त का गई. मौके से पिकअप वैन चालक धनबाद निवासी रजाउल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक से पूछताछ दौरान पता चला कि ये शराब धनबाद निवासी विजय मंडल की है. उसके द्वारा ही शराब बिहार भेजी जा रही थी.

Last Updated : Feb 23, 2022, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details