झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ थाना क्षेत्र में जारी है पत्थरों का अवैध उत्खनन, प्रशासन मौन - रामगढ़ में पत्थरों की अवैध माइनिंग पर प्रशासन मौन

रामगढ़ थाना क्षेत्र के वन प्रक्षेत्र से सटे सीसीएल अरगड्डा में पत्थर माफिया मजदूरों की जान जोखिम में डालकर पत्थर का अवैध उत्खनन करवा रहे हैं. लेकिन इन पत्थर माफियाओं पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.

illegal excavation of stones in ramgarh
illegal excavation of stones in ramgarh

By

Published : Dec 17, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 11:03 PM IST

रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर का कारोबार जोरों पर चल रहा है. अवैध पत्थर माफिया सीसीएल के ओबी डंप से अवैध रूप से मजदूरों की जान जोखिम में डाल पत्थर का अवैध खनन करवा कर जिले के कई प्लांटो में बेच रहे हैं. अवैध पत्थर के कारोबार से राजस्व का भी लाखों का नुकसान सरकार को हो रहा है. लेकिन फिर भी प्रशासन किसी तरीके की पहल नहीं कर रहा है.

देखें पूरी खबर

कैमरे के सामने बोलने से किया मना

मजदूरों का कहना है कि वे दिनभर इस ओबी डंप से पत्थर निकालते हैं और फिर सुबह ट्रैक्टर में लोड कर देते हैं. जिसके एवज में उन्हें पर ट्रैक्टर 200 रुपये मिलता है. जब उनसे पूछा गया कि यह अवैध कारोबार किसकी निगरानी में होता है, तो मजदूरों ने कैमरे के सामने कुछ कहने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें- हाई कोर्ट के फैसले का बीजेपी ने किया स्वागत, कहा नेता प्रतिपक्ष को लेकर दावा मजबूत होगा

अवैध खनन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता

भाजपा के युवा नेता धनंजय कुमार का कहना है कि इन दिनों अवैध खनन चरम पर है और पत्थर माफियाओं का मनोबल भी काफी बढ़ा हुआ है. इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है. ताकि पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ सीसीएल वह माइनिंग विभाग पर लोगों का भरोसा बना रहे.

जिला के खनन पदाधिकारी मौन

इस पूरे मामले में रामगढ़ जिले के खनन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया. कैमरे के सामने कुछ भी कहने को मना कर दिया.

Last Updated : Dec 17, 2020, 11:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details