रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर का कारोबार जोरों पर चल रहा है. अवैध पत्थर माफिया सीसीएल के ओबी डंप से अवैध रूप से मजदूरों की जान जोखिम में डाल पत्थर का अवैध खनन करवा कर जिले के कई प्लांटो में बेच रहे हैं. अवैध पत्थर के कारोबार से राजस्व का भी लाखों का नुकसान सरकार को हो रहा है. लेकिन फिर भी प्रशासन किसी तरीके की पहल नहीं कर रहा है.
कैमरे के सामने बोलने से किया मना
मजदूरों का कहना है कि वे दिनभर इस ओबी डंप से पत्थर निकालते हैं और फिर सुबह ट्रैक्टर में लोड कर देते हैं. जिसके एवज में उन्हें पर ट्रैक्टर 200 रुपये मिलता है. जब उनसे पूछा गया कि यह अवैध कारोबार किसकी निगरानी में होता है, तो मजदूरों ने कैमरे के सामने कुछ कहने से मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें- हाई कोर्ट के फैसले का बीजेपी ने किया स्वागत, कहा नेता प्रतिपक्ष को लेकर दावा मजबूत होगा